लेफ्ट‍िनेंट जनरल अनिल चौहान देश के अगले CDS नियुक्त किए गए

सरकार ने सेवा निवृत्त लेफ्ट‍िनेंट जनरल अनिल चौहान को अगला प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) नियुक्त किया है. वे प्रभार ग्रहण करने की तिथि से सैन्य विभाग सचिव के रूप में भी काम करेंगे.

लगभग चालीस वर्ष के अपने करियर में लेफ्ट‍िनेंट जनरल अनिल चौहान ने सेना के विभिन्न पदों पर काम किया है. उन्हें जम्‍मू-कश्‍मीर और पूर्वोत्तर में उग्रवादरोधी कार्रवाई का भी व्यापक अनुभव है.

8 दिसम्‍बर 2021 को हेलिकॉप्‍टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत की मृत्‍यु के बाद से प्रमुख सेना अध्‍यक्ष का पद रिक्त था. बिपिन रावत देश के पहले CDS थे.

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS): एक दृष्टि

  • CDS थल, जल और वायु, तीनों सेनाओं की तरफ से रक्षा मंत्री के सलाहकार हैं. उनके सामने देश की तीनों सेनाओं में साझी सोच विकसित करने और उन्हें एकीकृत तरीके से ऑपरेशनों को अंजाम देने में सक्षम बनाने की जिम्मेदारी होती है.
  • CDS, 65 साल की आयु तक सेवा दे सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 दिसंबर 2019 को CDS का पद सृजित करने को मंजूरी दी थी.
  • CDS को तीन सैन्य प्रमुखों की तर्ज पर कैबिनेट सेक्रटरी का रैंक दिया गया है.