नीरज चोपड़ा ज्यूरिख डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने

भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ज्यूरिख डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय हैं. नीरज चोपड़ा ने 8 सितम्बर को स्विट्जरलैंड में खेले गए  फाइनल में 88.44 मीटर जेवलिन फेंककर डायमंड लीग ट्रॉफी जीती थी.

इस प्रतियोगिता में चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज दूसरे और जर्मनी के जूलियन वेबर तीसरे स्थान पर रहे.

नीरज चोपड़ा: एक दृष्टि

नीरज चोपड़ा भारत के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं. उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक 2020 (2021 में आयोजित) में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. यह इस ओलिंपिक में भारत का एकमात्र स्वर्ण पदक था.

2018 राष्ट्रमंडल खेलों और 2018 एशियाई खेलों में वे उद्घाटन ध्वजवाहक थे. दोनों खेलों में उन्होंने स्वर्ण पदक जीत था.