राष्‍ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक सेंट्रल विस्‍टा के बीच कर्त्‍तव्‍य पथ का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 8 सितम्बर को सेंट्रल विस्‍टा के राष्‍ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक के मार्ग ‘कर्त्‍तव्‍य पथ’ का उद्घाटन किया. उन्होंने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस की मूर्ति का भी अनावरण किया.

कर्त्‍तव्‍य पथ: मुख्य बिन्दु

  • कर्त्‍तव्‍य पथ नाम इसके पूर्ववर्ती नाम ‘राजपथ’ को बदल किया गया है. राजपथ वह मार्ग है जहां 26 जनवरी की परेड होती है.
  • रायसीना हिल कॉम्प्लेक्स से इंडिया गेट तक चलने वाले इस औपचारिक बुलेवार्ड को पहली बार किंग्सवे के नाम से जाना जाता था. इसे ब्रिटिश राज द्वारा 1911 में कलकत्ता (अब कोलकाता) से अपनी राजधानी स्थानांतरित करने के बाद बनाया गया था. फिर स्वतंत्रता के बाद इसका नाम बदलकर ‘राजपथ’ कर दिया गया.

सुभाष चन्‍द्र बोस की प्रति‍मा का अनावरण

  • इंडिया गेट के निकट नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की विशाल प्रति‍मा के अनावरण किया गया है. इस स्थान पर पहले ब्रिटेन के प्रतिनिधि की प्रतिमा थी.
  • नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस की ग्रेनाइट की प्रति‍मा 28 फुट ऊंची है और इसे इंडिया गेट के निकट छतरी के नीचे लगाया गया है.
  • नेताजी सुभाष अखंड भारत के पहले प्रधान थे, जिन्होंने 1947 से भी पहले अंडमान को आजाद कराकर तिरंगा फहराया था.