64वें रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2022 की घोषणा

64वें रेमन मैग्सेसे पुरस्कार (Ramon Magsaysay Award) 2022 की घोषणा 31 अगस्त किया गया था. घोषणा के अनुसार वर्ष 2022 का रेमन मैग्सेसे पुरस्कार कंबोडियाई मनोचिकित्सक सोथियारा छिम और जापानी नेत्र रोग विशेषज्ञ तदाशी हतोरी, फिलीपीन के बाल रोग विशेषज्ञ बर्नाडेट मैड्रिड और फ्रांसीसी पर्यावरण कार्यकर्ता गैरी बेनचेघि को दिया जाएगा. मनीला में 30 नवम्बर को ये पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे.

सोथियारा छिम ने खमेर रूज के शासन में सताए गए पीड़ितों का इलाज करने में काफी नाम कमाया है. वहीं, जापानी नेत्र रोग विशेषज्ञ तदाशी हतोरी ने वियतनाम में हजारों ग्रामीणों का इलाज किया है.

फिलीपीन के बाल रोग विशेषज्ञ बर्नाडेट मैड्रिड ने हजारों प्रताड़ित बच्चों और उनके परिवारों को चिकित्सा, कानूनी और सामाजिक सहायता प्रदान की है. फ्रांसीसी पर्यावरण कार्यकर्ता गैरी बेनचेघिब ने इंडोनेशियाई नदियों में प्लास्टिक प्रदूषण को साफ करने के लिए प्रयास किये हैं.

रेमन मैग्सेसे पुरस्कार: एक दृष्टि

  • रेमन मैग्सेसे पुरस्कार को एशिया का नोबेल पुरस्कार माना जाता है.
  • यह पुरस्कार एशिया के उन व्यक्तियों और संस्थाओं को दिया जाता है, जिन्होंने गरीबी उन्मूलन और समाज के विकास में असाधारण योगदान दिया है.
  • फ़िलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की याद में यह पुरस्कार 1957 में शुरू किया गया था.
  • अब तक 53 भारतीयों को यह पुरस्कार मिल चुका है. पहला अवॉर्ड 1958 में विनोवा भावे को दिया गया था.