टेनिस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने इस खेल से अपने संन्यास (रिटायरमेंट) की घोषणा 15 सितमबर को की. 41 साल के फेडरर लेवर कप में अपने करियर में आखिरी बार टेनिस कोर्ट पर उतरेंगे.
मुख्य बिन्दु
रोजर फेडरर एक व्यवसायिक स्विस टेनिस खिलाड़ी हैं, जिनकी वर्तमान में एटीपी वरीयता 2 है. वह 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता हैं. उनके संन्यास की घोषणा के बाद टेनिस के एक युग का अंत माना जा रहा है.
उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं, जिसमें लगातार 10 ग्रैंड स्लैम फ़ाईनलों (2005 विम्बलडन प्रतियोगिता से 2007 अमेरिकी ओपन प्रतियोगिता तक) तथा लगातार 19 ग्रैंड स्लैम सेमीफ़ाइनल मुकाबलों (2004 विम्बलडन से वर्तमान तक) में शामिल होना भी सम्मिलित है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2022-09-15 22:05:382022-09-15 22:05:38रोजर फेडरर ने टेनिस से संन्यास की घोषणा की