संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग (UNHRC) ने चीन में मानवाधिकारों पर 31 सितमबर को एक रिपोर्ट जारी की थी.
UNHRC की रिपोर्ट: मुख्य बिन्दु
इस रिपोर्ट के अनुसार चीन के शिनझियांग में वीगर स्वायत क्षेत्र में वीगर और मुख्य रूप से मुस्लिम समुदायों के खिलाफ मानवाधिकारों का गंभीर हनन हुआ है.
रिपोर्ट में कहा कि यातना या बुरे बर्ताव सहित जबरन चिकित्सा उपचार और हिरासत की बेहद खराब स्थितियों के आरोप पूरी तरह सत्य हैं.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने कहा कि वीगर और अन्य लोगों को लम्बे समय तक हिरासत में रखे जाना अंतरराष्ट्रीय अपराध विशेष रूप से मानवता के विरुद्ध अपराध की श्रेणी में आ सकता है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2022-09-01 21:24:002022-09-01 21:24:00संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने चीन में मानवाधिकारों पर रिपोर्ट जारी की