अमरीकी ओपन टेनिस 2022: कार्लोस ने पुरुष और इगा स्विएटेक ने महिला एकल खिताब जीता

142वीं अमरीकी ओपन टेनिस 2022 प्रतियोगिता का 23 अगस्त से 12 सितम्बर तक अमेरिका के न्यूयॉर्क में खेला गया था. इस प्रतियोगिता के मुख्य विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

पुरुष एकल: अमरीकी ओपन टेनिस पुरुष एकल खिताब स्‍पेन के कार्लोस अल्‍काराज (ALCARAZ) ने जीता था. अल्‍काराज ने फाइनल में नॉर्वे के कैस्‍पर रुड को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्‍लैम खिताब जीता. 19 वर्षीय अल्‍काराज राफेल नडाल के बाद सबसे कम उम्र के ग्रैंड स्‍लैम विजेता हैं.

महिला एकल: महिला एकल का खिताब पोलैंड की इगा स्विएटेक ने अपने नाम किया. उन्होंने फाइनल में ट्यूनीशिया की ओन्स जबूर को हराया. स्वीटेक यूएस ओपन का खिताब जीतने वाली पहली पोलिश महिला खिलाड़ी हैं.

पुरुष युगल: राजीव राम और जो सैलिसबरी ने वेस्ले कूलहोफ और नील स्कूप्स्की को हराकर पुरुष युगल का विजेता बना.

महिला युगल: बारबोरा क्रेजसिकोवा और कतेरीना सिनियाकोवा की चेक जोड़ी ने अमेरिकी केटी मैकनेली और टेलर टाउनसेंड को हराकर महिला युगल खिताब जीता.

मिश्रित युगल: मिश्रित युगल का खिताब ऑस्ट्रेलिया के स्टॉर्म सैंडर्स और जॉन पीयर्स की जोड़ी ने कर्स्टन फ्लिपकेंस और एडौर्ड रोजर-वेसलिन को हराकर जीता.

अमरीकी ओपन और ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट्स: एक दृष्टि

  • अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता चार ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट्स में से एक है. यह प्रत्येक वर्ष न्यूयॉर्क शहर में यूएसटीए बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर (USTA Billie Jean King National Tennis Centre) में आउटडोर हार्ड कोर्ट पर आयोजित की जाती है.
  • चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सबसे पहला विंबलडन 1877 में शुरू हुआ, उसके बाद 1881 में अमरीकी ओपन, 1891 में फ्रेंच ओपन और 1905 में ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू हुआ. सभी चारों ग्रैंड स्लैम प्रति वर्ष खेले जाते हैं.
  • विम्बलडन घास पर खेला जाता है, जिस कारण इसे लॉन टेनिस नाम से भी जाना जाता है. ऑस्ट्रेलियन ओपन और अमरीकी ओपन हार्ड कोर्ट पर जबकि फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट पर खेला जाता है.
  • अमरीकी ओपन साल की अंतिम ग्रैंड स्लैम टैनिस प्रतियोगिता है. ऑस्ट्रेलियन ओपन वर्ष का पहला (जनवरी) ग्रैंड स्लैम है, इसके बाद फ्रेंच ओपन (मई-जून), विंबलडन (जून-जुलाई) और अमरीकी ओपन (अगस्त-सितम्बर) होते हैं.