फीफा अंडर-17 महिला विश्‍वकप फुटबाल-2022 भारत की मेजबानी में खेला गया

फीफा अंडर-17 महिला विश्‍वकप (FIFA U‑17 Women’s World Cup) फुटबाल-2022 11 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक भारत की मेजबानी में खेला गया था. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पहली बार भारत ने की. यह फ़ीफ़ा अंडर -17 महिला विश्व कप का सातवाँ संस्करण था.

मुख्य बिन्दु

  • इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया जिन्हें चार ग्रुपों में रखा गया था. मेज़बान होने की वजह से भारतीय महिला टीम ने फ़ुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था. भारतीय महिला फुटबॉल टीम पहली बार फीफा टूर्नामेंट खेली.
  • टूर्नामेंट के सभी मैच कलिंग स्टेडियम (भुवनेश्वर, ओडिशा), पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (मार्गो, गोवा) और डीवाई पाटिल स्टेडियम (नवी मुंबई, महाराष्ट्र) में हुए. पहला मैच कलिंग स्टेडियम में और फ़ाइनल डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था.
  • भारत इसके ग्रुप-ए में था. इस टूर्नामेंट के पहले दिन 11 अक्तूबर को ग्रुप-ए के पहले मैच में भारत का मुकाबला अमरीका से था.
  • भारतीय टीम ग्रुप ए में अमरीका, मोरक्को और ब्राजील से हारने के बाद ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी.
  • इस प्रतियोगिता का विजेता स्पेन रहा. स्पेन ने फाइनल मैच में कोलंबिया को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया.