अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की 5वीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) की 5वीं बैठक (International Solar Alliance’s Fifth Assembly) की अध्यक्षता भारत ने की थी. यह बैठक 16-19 अक्तूबर को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी.

ISA की 5वीं बैठक: मुख्य बिन्दु

  • ISA की 5वीं बैठक बैठक में 109 देशों के प्रतिभगियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कार्बन रहित अर्थव्यवस्था से संबंधित अपने अनुभव साझा किए.
  • इस बैठक में भारत को अगले 2 वर्षों के लिए ISA अध्यक्ष और फ्रांस को सह-अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया.
  • बैठक में ‘सोलर फैसिलिटी’ को मंजूरी दी गई. सोलर फैसिलिटी ISA फ्रेमवर्क के तहत भुगतान गारंटी तंत्र है. इसका उद्देश्य सौर ऊर्जा क्षेत्र में निवेश को आकर्षित है.
  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) की सर्वोच्च निर्णायक समिति की यह मंत्रिस्‍तरीय बैठक संगठन के मुख्‍यालय में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है.

जानिए क्या है अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन…»