इंटरपोल की 90वीं महासभा दिल्ली में आयोजित की गई

अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (Interpol) की 90वीं महासभा का आयोजन भारत में किया गया था. यह बैठक दिल्ली के प्रगति मैदान में 18 से 21 अक्तूबर तक हुई थी, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

इंटरपोल की 90वीं महासभा: मुख्य बिन्दु

  • भारत में इंटरपोल महासभा की बैठक 25 सालों के बाद हुई. पिछली बार भारत में यह महासभा 1997 में हुई थी.
  • इस महासभा में 195 इंटरपोल सदस्य देशों के प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए, जिसमें मंत्री, देशों के पुलिस प्रमुख, राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल थे.
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इंटरपोल के अध्यक्ष अहमद नासर अल रायसी और महासचिव जुर्गन स्टॉक भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे.
  • इस कार्यक्रम में कुख्यात अपराधियों को ट्रैक करने से लेकर नार्को-टेरिरिज्म, भ्रष्टाचार, साइबर अपराध, ड्रग सिंडिकेट, फ्रॉड, लापता व्यक्तियों को ढूंढने और आतंकवाद के आपराधिक पैटर्न पर चर्चा हुई ताकि भविष्य में अपराधी के खिलाफ जांच करना आसान रहे.

क्या है इंटरपोल?

  • इंटरपोल (International Criminal Police Organization) की स्थापना ऑस्ट्रिया के विएना में 7 सितंबर 1923 को हुई थी. यह संगठन सदस्य देशों के पुलिस नेटवर्क को जोड़ता है और अंतर्राष्ट्रीय अपराध नियंत्रण पर काम करता है.
  • इंटरपोल के सदस्य देश अपने प्रशिक्षित पुलिस अधिकारियों को इंटरपोल में प्रतिनियुक्त करते हैं. भारत 1949 में इस संगठन में शामिल हुआ था.
  • इंटरपोल महासभा अंतर्राष्ट्रीय पुलिस संगठन का शीर्ष शासी निकाय है और प्रमुख निर्णय लेने के लिए इसकी वार्षिक बैठक होती है.