रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

भारतीय शानेबाज रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप (ISSF World Shooting Championships) 2022 में स्वर्ण पदक जीता है. रुद्राक्ष ने यह पदक 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में जीता. इस जीत के साथ ही पाटिल ने 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए आहर्ता प्राप्त कर लिया है.

रुद्राक्ष, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे दूसरे भारतीय हैं. बिंद्रा ने 2006 में इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. विश्व चैम्पियनशिप में रुद्राक्ष ने पहली बार भाग लिया था.

इस चैम्पियनशिप में भारतीय महिला टीम ने 25 मीटर पिस्टल जूनियर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. इस स्पर्धा में ईशा सिंह, नाम्या कपूर और विभूति भाटिया की भारतीय टीम ने जर्मनी को हराया. स्पर्धा का स्वर्ण चीन ने, जबकि रजत पदक दक्षिण कोरिया ने जीता.

निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप मिस्र के काहिरा में 12 से 25 अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है.