वर्ष 2022 का ‘सखारोव फ्रीडम प्राइज’ यूक्रेनी लोगों को दिया गया

वर्ष 2022 का ‘सखारोव फ्रीडम पुरस्कार’ (Sakharov freedom prize)  यूक्रेनी लोगों को दिया गया है. यह यूरोपीय संघ का एक प्रतिष्ठित अवार्ड है जो प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है.

मुख्य बिन्दु

  • यह पुरस्कार यूक्रेन-रूस संघर्ष में यूक्रेन के लोगों के संघर्ष को सम्मान देने के लिए दिया गया है. यह पुरस्कार यूक्रेन को यूरोपीय संघ के पूर्ण समर्थन को भी दर्शाता है. वर्ष 2022 के नोबेल का शांति पुरस्कार में भी यूक्रेन की मानवाधिकार संस्था शामिल है.
  • सखारोव फ्रीडम पुरस्कार मानवाधिकार और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए कार्य करने वाले लोगों या इन कार्यों में जुड़े संगठनों को दिया जाता है. इस अवार्ड के विजेता को 50000 यूरो प्रदान किये जाते है.
  • इस अवार्ड से सम्मानित नेल्सन मंडेला, मलाला यूसुफजई, डेनिस मुकवेगे और नादिया मुराद सहित कई पुरस्कार विजेताओं ने नोबेल शांति पुरस्कार भी जीता है.
  • इस अवार्ड की शुरुआत वर्ष 1988 में की गयी थी, इसे पहली बार नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela) और अनातोली मार्चेंको (Anatoli Marchenko) को दिया गया था.
  • यह पुरस्कार, पूर्व सोवियत संघ (USSR) के भौतिक वैज्ञानिक और नोबेल अवार्ड विजेता आंद्रेई सखारोव के नाम पर दिया जाता है. उन्होंने परमाणु निरस्त्रीकरण, शांति और मानवाधिकार रक्षा का समर्थन किया था.