संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद रोधी समिति की विशेष बैठक

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आतंकवाद रोधी समिति की विशेष बैठक 28-29 अक्तूबर को मुंबई और दिल्ली में आयोजित की गई थी.

UNSC की आतंकवाद रोधी समिति की बैठक: मुख्य बिन्दु

  • यह बैठक 28 अक्तूबर को मुंबई में और 29 अक्तूबर को नई दिल्ली में जारी रही थी. बैठक का विषय था- आतंकी कार्रवाइयों में नई तकनीक के इस्तेमाल से निपटना.
  • UNSC की आतंकवाद रोधी समिति के प्रतिनिधिमंडल प्रमुखों ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की. राष्‍ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि भारत आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है.
  • समिति ने सभी सदस्य देशों से आतंकवाद के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की नीति अपनाने का आग्रह किया गया है. यह घोषणा, आतंकवाद को किसी भी धर्म, राष्ट्रीयता, सभ्यता या जातीय समूह से न जोड़ने की पुष्टि करती है.
  • विदेशमंत्री सुब्रहमण्यम जयशंकर ने अपने संबोधन में कहा कि नई टैक्‍नोलॉजी के कारण सुरक्षा व्यवस्था को गंभीर चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. आतंकवादी गुटों और संगठित आपराधिक नेटवर्कों द्वारा मानव रहित ड्रोन प्रणालियों का इस्तेमाल बड़ा खतरा बन गया है.
  • भारत, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का वर्तमान अध्यक्ष है. सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष हर महीने वर्णमालानुसार बदलता है.