अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, अमन सहरावत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने

अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (U23 World Wrestling Championships) 2022 प्रतियोगिता स्पेन के पॉन्टेवे (Pontevedra) में 17 से 23 अक्तूबर तक खेला गया था.

मुख्य बिन्दु

  • भारत के अमन सहरावत ने इस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा. 16 वर्षीय अमन इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान हैं. उन्होंने तुर्की के अहमत दुमान को फाइनल में 12-4 से मात दी थी.
  • ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और रवि कुमार दहिया ने पिछले संस्करण में फ़ाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वो रजत पदक ही जीतने में कामयाब हो पाए थे.
  • भारत के साजन भानवाला इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले पहले ग्रीको रोमन पहलवान बन गए हैं.
  • इस चैंपियनशिप में भारत को एक स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य सहित छह पदक प्राप्त हुए.