24 से 30 अक्तूबर: संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण सप्ताह

प्रत्येक वर्ष 24 से 30 अक्तूबर तक संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण सप्ताह (UN Disarmament Week) मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच निरस्त्रीकरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है ताकि विश्व में शांति स्थापित हो सके. यह सप्ताह 24 अक्तूबर से शुरू होता है, जो संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की वर्षगांठ का प्रतीक है.

संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण आयोग (UNDC)

संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के बाद से, निरस्त्रीकरण और हथियार नियंत्रण इसके प्रमुख फोकस क्षेत्रों में से एक रहा है. इसके लिए 1952 में संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण आयोग (UNDC) की स्थापना की गई थी.

यह आयोग निरस्त्रीकरण पर ध्यान केंद्रित करने वाली सिफारिशें प्रदान करता है. UNDC  का मुख्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क में है. हान ताए गीत निरस्त्रीकरण आयोग  के प्रमुख हैं.

संयुक्त राष्ट्र का 27वां जलवायु परिवर्तन सम्मेलन मिस्र में

संयुक्त राष्ट्र का 27वां जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 6 से 18 नवंबर तक मिस्र के शर्म अल-शेख में होगा. इस सम्मेलन में 200 से अधिक देशों को आमंत्रित किया गया है. ये सम्मेलन जलवायु परिवर्तन से महाद्वीप में हो रहे गंभीर परिणामों पर ध्यान केन्द्रित करेगा.