श्रीलंका को पराजित कर भारत महिला एशिया कप क्रिकेट का विजेता बना

महिला एशिया कप क्रिकेट (Women’s Asia Cup Cricket) 2022 का खिताब भारत ने जीत है. बांग्लादेश के सिलहट में 15 अक्तूबर को खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को आठ विकेट से हराकर सातवीं बार खिताब अपने नाम किया.

फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 65 रन ही बना सकी. जवाब में भारत ने 8.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

इस मैच में रेणुका सिंह को ‘प्लेअर ऑफ द मैच’ और पूरे प्रतियोगिता में दीप्ति शर्मा को ‘प्लेअर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया.

महिला एशिया कप: एक दृष्टि

  • महिला एशिया कप की शुरुआत 2004 में हुई थी. इस टूर्नामेंट को 2008 तक वनडे फॉर्मेट में खेला गया. वहीं, 2012 से अब तक इसे टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है.
  • यह महिला एशिया कप का आठवां संस्करण था और टीम इंडिया सभी आठों संस्करण के फाइनल में पहुंची है. वर्ष 2018 को छोड़कर भारत सभी में विजेता रहा है. 2018 के संस्करण में बगलदेश ने भारत को पराजित किया था.
  • भारत और श्रीलंका की टीम महिला एशिया कप के फाइनल में पांचवी बार आमने-सामने थी और पांचों बार टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया है.