53वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में आयोजित किया गया

भारत का 53वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया गया था. महोत्सव में 79 देशों की 280 फिल्में दिखाई गईं थीं.

मुख्य बिन्दु

  • उद्घाटन और समापन समारोह पणजी के निकट डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित किया गया था.
  • महोत्सव का आरंभ डाइटर बर्नर द्वारा निर्देशित ऑस्ट्रियन फिल्म ‘अल्‍मा एंड ऑस्‍कर’ से हुआ था. समापन समारोह में करज़िस्तोफ़ ज़ानुसी द्वारा निर्देशित पोलैंड की फिल्‍म ‘परफेक्‍ट नम्‍बर’ दिखाई गई थी.
  • तेलुगू फिल्‍म के सुपरस्‍टार चिरंजीवी को समापन समारोह में वर्ष 2022 के इंडियन फ‍िल्‍म पर्सनैल‍िटी अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया.
  • मणिपुरी सिनेमा के 50 वर्ष पूरे होने पर, एक विशेष पैकेज के तहत मणिपुर राज्य फिल्म विकास संस्था द्वारा बनाई गई पांच फीचर और पांच गैर-फीचर फिल्में दिखायी गईं.
  • राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम ने ’53 घंटे की चुनौती’ प्रतियोगिता का आरंभ किया था. इसके तहत 53 घंटे के अंदर पांच लघु फिल्में तैयार की गईं. टीम पर्पल द्वारा बनाई गई फिल्म ‘डियर डायरी’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुनी गई.
  • भारतीय पैनोरमा खंड में भारत की 25 फीचर फिल्में और 19 गैर-फीचर फिल्में दिखाई गईं, जबकि 183 फिल्में अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा थीं.