अनवर इब्राहिम मलेशिया के नए प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए

अनवर इब्राहिम मलेशिया के नए प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने 24 नवंबर को 10वें प्रधानमंत्री के रूप में पद की शपथ ली. श्री अनवर इब्राहिम 1990 के दशक में मलेशिया के उप-प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

अनवर इब्राहिम ने 1971 में मलेशिया के मुस्लिम यूथ मूवमेंट (ABIM) की स्थापना की थी. बाद में वह यूनाइटेड मलेशियाई नेशनल ऑर्गनाइजेशन (UMNO) पार्टी में शामिल हो गए और वित्त मंत्री बने थे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मलेशिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को बधाई दी है. श्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा कि वे उनके साथ भारत-मलेशिया रणनीतिक साझेदारी और मज़बूत करने के लिए मिलकर काम करने की आशा रखते हैं.