भारत की पुरुष स्क्वैश टीम ने एशियाई चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण जीता

भारत की पुरुष स्क्वैश टीम ने एशियाई चैंपियनशिप (Asian Team Squash Championships) में पहला स्वर्ण जीता है. सौरव घोषाल की अगुवाई में भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने स्वर्णिम सफलता हासिल की.

मुख्य बिन्दु

  • भारत की पुरुष स्क्वैश टीम ने दक्षिण कोरिया के चेउंग्जू में खेले गए एशियाई स्क्वैश टीम चैंपियनशिप 2022 के फाइनल में कुवैत को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. सौरव घोषाल ने अम्मार अल्तामिमी को हराकर टीम को अजेय बढ़त दिलाई थी.
  • पुरुष स्क्वैश टीम ने एशियाई चैंपियनशिप में यह भारत का पहला स्वर्ण पदक है. इससे पहले भारतीय टीम को दो मौकों पर रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा था.
  • सेमीफाइनल में मलेशिया को 2-1 से हराने से पहले भारत ने कतर, पाकिस्तान, कुवैत, दक्षिण कोरिया और चीनी ताइपे पर जीत दर्ज करते हुए पूल A में शीर्ष स्थान हासिल किया था.

महिला स्क्वैश टीम को कांस्य पदक

इस प्रतियोगिता में महिला टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. सेमीफाइनल में उसे मलेशिया ने 1-2 से हराया. महिला टीम पूल B में दो जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. महिलाओं ने ईरान और सिंगापुर को हराया था. वहीं, हॉन्ककॉन्ग के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था.