इस्राइल में बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू पुनः प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए

इस्राइल में पूर्व प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू पुनः प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए हैं. हाल ही में संपन्न हुए इस्राइल के आम चुनावों में उनकी अगुवाई वाली राजनीतिक दल दक्षिणपंथी ‘लिकुड’ ने जीत हासिल की है.

मुख्य बिन्दु

  • आम चुनावों में 120 सदस्यीय इस्राइल की संसद में नेतन्याहू की ‘लिकुड’ पार्टी ने जीत हासिल की है. नेतन्याहू ने मौजूदा प्रधानमंत्री यार लापिड की ‘येश अतीद’ पार्टी को चुनाव में हराया है. यार लापिड इजरायल में पिछले चार महीने से अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में काम कर रहे थे.
  • पिछले चार वर्ष से भी कम समय में इस्राइल में यह पांचवां संसदीय चुनाव था. 73 वर्षीय बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू पिछले 15 वर्ष में पांच बार प्रधानमंत्री चुने गये हैं. नेतन्याहू के नाम देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने का रिकार्ड है.
  • इजरायल की राजनीति में नेतन्याहू कई वर्षों तक अजेय रहे हैं. उन्हें 2021 में तब झटका लगा जब उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए विभिन्न दलों ने मजबूत गठबंधन बनाकर उन्हें जोरदार टक्कर दी.