भारत-फ्रांस का संयुक्त वायु सेना अभ्यास ‘गरुड़-VII’ जोधपुर में आयोजित किया गया

भारत और फ्रांस की वायु सेनाओं के बीच सातवां युद्धाभ्यास ‘गरुड़-VII’ 26 अक्तूबर से 12 नवंबर तक जोधपुर वायु सेना स्टेशन पर आयोजित किया गया था.

मुख्य बिन्दु

  • युद्ध अभ्यास के दौरान दोनों देशों के वायु सेना कर्मियों को वास्तविक युद्ध स्थितियों का अनुभव और कॉम्बैट ऑपरेशंस की जानकारी दी गई.
  • युद्धाभ्यास से दोनों वायु सेनाओं को परिचालन जानकारी और सर्वोत्तम तौर-तरीकों को समझने का भी अवसर मिला.
  • युद्धाभ्यास में फ्रांस के 220 सैनिकों की टुकड़ी चार राफेल फाइटर जेट और मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट के साथ हिस्सा लिया था. इंडियन एयर फोर्स की तरफ से राफेल, सुखोई, तेजस और जगुआर फाइटर जेट के अलावा एलसीएच को इस युद्धाभ्यास में उतारा गया.
  • दोनों देशों के बीच इससे पहले छह युद्धाभ्यास कुशलतापूर्वक आयोजित हो चुके हैं. यह द्विपक्षीय अभ्यास का सातवां संस्करण था. इनकी शुरुआत भारत से ही 2003 में हुई थी.