विश्‍व युवा मुक्‍केबाजी चैम्पियशिप 2022: भारत दूसरे स्‍थान पर रहा

भारत, विश्व युवा मुक्केबाजी चैम्पियशिप (IBA Youth World Championships) 2022 में चार स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्‍य सहित कुल 11 पदक जीतकर प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहा.

यह प्रतियोगिता 14 से 26 नवंबर तक स्‍पेन में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में सुरेश विश्‍वनाथ, वंशराज, देविका घोरपडे और रविना ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. भावना शर्मा, कीर्ति और आशिष ने रजत पदक हासिल किया. तमन्‍ना, कुंजरानी देवी, लशु यादव और मुस्कान ने कांस्‍य पदक अपने नाम किया.

इस प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्‍य सहित कुल 10 पदक जीतकर उज्बेकिस्तान ने पहला स्थान प्राप्त किया. तीसरा स्थान इंग्लैंड ने प्राप्त किया.