लुला द सिल्वा ब्राजील के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए

लुइज़ इनेसियो लुला द सिल्वा (Lula da Silva) ब्राजील के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं. हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में उन्होंने वर्तमान राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को हराया. लुला द सिल्वा को 50.83 प्रतिशत मत मिले जबकि बोल्सोनारो को 49.17 प्रतिशत मत प्राप्त हुए.

  • लुला द सिल्वा एक वामपंथी नेता हैं. उन्होंने 2002 और 2010 के बीच दो कार्यकालों के लिए ब्राज़ील के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था.
  • लूला की चुनावी जीत के साथ, लैटिन अमेरिका की 6 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं वामपंथी राजनेताओं के नियंत्रण में होंगी. लैटिन अमेरिका क्षेत्र में इससे पहले मैक्सिको में एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर, अर्जेंटीना में अल्बर्टो फर्नांडीज और चिली में गेब्रियल बोरिक, पेरू में पेड्रो कैस्टिलो और कोलंबिया में गुस्तावो पेट्रो की जीत हुई थी.