दूसरे पूर्वोत्तर ओलंपिक खेल का समापन, मणिपुर शीर्ष स्थान पर

दूसरा पूर्वोत्तर ओलंपिक खेल 16 नवंबर को संपन्न हो गया. ये खेल मेघालय की राजधानी शिलांग में 10 नवंबर से खेले जा रहे थे जिसमें लगभग तीन हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

इस स्पर्था में 88 स्वर्ण सहित कुल 240 पदक जीतकर मणिपुर प्रथम रहा. असम 203 पदक के साथ दूसरे और अरुणाचल प्रदेश 39 स्वर्ण पदक लेकर तीसरे स्थान पर रहा. मेजबान मेघालय चौथे स्थान पर रहा.

दूसरे पूर्वोत्तर ओलंपिक खेल की मेजबानी अरुणाचल को 2019 में करनी थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण शिलांग को मेजबान शहर चुना गया.