पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष चुनी गईं

भारत की महान धाविका पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष चुनी गईं हैं. वह IOA की पहली महिला अध्यक्ष होंगी. 10 दिसंबर को होने वाले चुनावों में वे अध्यक्ष पद की एकमात्र उम्मीदवार थीं.

पीटी उषा कई एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता रही हैं. भारतीय ओलंपिक संघ के 95 वर्ष के इतिहास में पहली बार कोई ओलंपियन और अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता इसका अध्यक्ष बनने जा रहा है.

जुलाई 2022 में पीटी उषा को राज्यसभा सांसद मनोनीत किया गया था.