गुजरात में देश के सबसे बड़े भूल-भुलैया पार्क का उद्घाटन हुआ

गुजरात के एकता नगर (केवड़ि‍या) में देश का सबसे बड़ा भूल-भुलैया पार्क (मेज गार्डन) बनाया गया है. इस पार्क का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था.

मुख्य बिन्दु

  • यह भूल-भुलैया पार्क, दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति (सरदार पटेल की) ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’ (Statue of Unity) के पास ही बनाई गई है.
  • तीन एकड़ में श्रीयंत्र के आकार में बनाया गया यह बगीचा, लगभग 1.8 लाख पौधे लगाए गए हैं. इस भूल-भुलैया से स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी मूर्ति भी देखी जा सकती है.
  • इस भूल भुलैया पार्क को इस तरह से तैयार किया गया है कि यहां आए पर्यटकों के लिए घूमना काफी चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि इसमें पजल गेम की तरह रास्तों को बनाया गया है.