स्विट्जरलैंड में दुनिया की सबसे लंबी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन

स्विट्जरलैंड ने हाल ही में दुनिया की सबसे लंबी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया है. इस ट्रेन को आल्पस की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच चलाया जा रहा है. स्विट्जरलैंड सरकार इस ट्रेन को चलाकर दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करना चाहती है.

मुख्य बिन्दु

  • इस ट्रेन की कुल लंबाई 1.9 किलोमीटर है. इसमें 100 डिब्बे और 4550 सीटें हैं और इसको सात ड्राइवर एक साथ चलाते हैं. इससे पहले 1991 में 1.7 किलोमीटर लंबी ट्रेन बेल्जियम में चलाई गई थी.
  • यह ट्रेन सुंदर मार्ग अल्बुला/बर्निना से गुजरेगी जो 22 सुरंगों और 48 पुलों के लिए प्रसिद्ध है. वहीं इस पूरी यात्रा में एक घंटे से अधिक का समय लगता है.
  • अल्बुला/बर्निना को 2008 में यूनेस्को की विश्व धरोहर भी नामित किया गया था और यह स्विट्जरलैंड के सबसे बेहतरीन मार्गों में से एक है.
  • स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियां को देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक यहां घूमने आते हैं. जिससे स्विट्जरलैंड की अर्थव्यवस्था को काफी बल मिलता है.