पाकिस्तान को पराजित कर इंग्लैंड टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप का विजेता बना

इंग्लैंड टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप (T20 World Cup) 2022 का विजेता बना है. उसने 13 नवंबर को मेलबर्न में खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया.

मुख्य बिन्दु

  • इंग्लैंड के सैम करन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया.
  • इंग्लैंड ने दूसरी बार यह विश्वकप जीत कर इतिहास रचा है. इंग्लैंड इस समय एकदिवसीय क्रिकेट और टी-ट्वेंटी विश्वकप चैम्पियन है.
  • T20 विश्वकप 2022 ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्तूबर से 13 नवंबर तक खेला गया था. इस विश्वकप में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था.
  • पहला T20 विश्वकप 2007 में खेला गया था जिसे भारत ने जीता था. केवल वेस्टइंडीज और इंग्लैंड दो बार T20 विश्वकप का विजेता बना है.