जापान और अमेरिका ने ‘कीन सोर्ड’ संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित किया

जापान और अमेरिका ने 10 से 19 नवंबर तक ‘कीन सोर्ड’ (Keen Sword) नाम से एक संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित किया था. इसका आयोजन दक्षिणी जापान में एक जापानी हवाई अड्डे और उसके आसपास कई अन्य स्थानों पर किया गया था.

मुख्य बिन्दु

  • इस अभ्यास में जापानी जमीनी, समुद्री और वायु आत्मरक्षा बलों के लगभग 26,000 कर्मी शामिल हुए थे. साथ ही लगभग 10,000 अमेरिकी सैनिक, जिनमें कुलीन ‘अंतरिक्ष बल’ के सैनिक भी शामिल थे.
  • अभ्यास में बैलिस्टिक मिसाइलों के खतरे का जवाब देना और रक्षा के नए क्षेत्रों जैसे बाहरी अंतरिक्ष और साइबर स्पेस में संचालन शामिल था.
  • कीन सोर्ड अभ्यास अमेरिका और जापान के बीच प्रत्येक दो वर्ष में आयोजित किया जाता है. यह अभ्यास 1986 से आयोजित किया जा रहा है.
  • यह अभ्यास क्षेत्र में बढ़ती चीनी आक्रामकता के बीच विश्वसनीय प्रतिरोध का निर्माण करना है. चीन ने सैन्य प्रतिष्ठानों और हवाई क्षेत्रों से लैस कृत्रिम द्वीपों का निर्माण करके लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपने दावों को मजबूत किया है.
  • चीन, पूर्वी चीन सागर में जापान द्वारा नियंत्रित द्वीपों की एक श्रृंखला पर अपना दावा करता है. इसके अलावा ताइवान पर सैन्य उत्पीड़न को तेज कर दिया है.
  • संयुक्त अभ्यास उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल फायरिंग का जवाब देने की तैयारी भी माना जा रहा है. उत्तर कोरिया हाल ही में 30 से अधिक मिसाइल परीक्षण कर चुका है जिसमें एक कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच समुद्र में गिरा था.