गुजरात और हिमाचल प्रदेश में नए विधानसभा का गठन

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में नए विधानसभा का गठन हुआ है. इन दोनों राज्यों में हाल ही में विधानसभा चुनाव कराए गए थे. मतगणना 8 दिसम्बर को संपन्न हुआ था.

भूपेन्द्र पटेल पुनः गुजरात के मुख्यमंत्री बने

  • गुजरात विधानसभा के कुल 182 सीटों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 156 सीटें जीत कर बहुमत प्राप्त किया था. इस विधानसभा में कांग्रेस ने 17 और आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की थी.
  • राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गुजरात में नए विधानसभा के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए चौदहवीं विधानसभा को भंग कर दिया था. इससे पहले राजभवन में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अपने पूरे मंत्रिमंडल सहित अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था.
  • प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते BJP ने अगली सरकार बनाने का दावा भी पेश किया. BJP के नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक में भूपेन्द्र पटेल को विधायक दल का नेता चुना गया था.
  • भूपेन्द्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की दूसरी बार शपथ 12 दिसम्बर को ली. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पटेल सितंबर 2021 में पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे. वे घाटलोडिया सीट से विधानसभा सदस्य चुने गए हैं.

सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री

  • हिमाचल प्रदेश विधानसभा के कुल 68 सीटों में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस ने 40 सीटें जीत कर बहुमत प्राप्त किया था. इस विधानसभा में BJP ने 25 सीटों पर विजय प्राप्त की थी.
  • काँग्रेस ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री उप-मुख्यमंत्री चुना. हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों ने कांग्रेस आलाकमान को अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए अधिकृत किया था.
  • सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हैं. वे नदौण से वर्तमान सहित पांच बार के विधायक हैं.
  • उन्होंने 11 दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.