भारत-अमरीका संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण युद्ध अभ्यास उत्‍तराखण्‍ड में आयोजित किया गया

भारत-अमरीका संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण युद्ध अभ्यास का 18वां संस्करण 15-29 नवंबर तक उत्‍तराखण्‍ड के औली में आयोजित किया गया था.

मुख्य बिन्दु

  • इस अभ्यास में मुख्य रूप से अधिक ऊंचाई और अधिक ठंड में युद्ध पर मुख्य रूप से ध्यान दिया गया था.
  • इस वार्षिक अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच श्रेष्ठ तकनीक, रणनीति कौशल और क्रिया-कलापों का आदान-प्रदान किया जाना था.
  • अमरीकी सेना की ग्‍यारहवीं एयरबॉर्न डिवीजन की सैकेंड ब्रिगेड और भारतीय सेना की असम रेजीमेंट के जवान इस अभ्यास में हिस्सा लिया.