जापान ने 863 अरब डॉलर के रक्षा महाबजट का ऐलान किया

जापान ने रक्षा क्षेत्र के लिए 863 अरब डॉलर महाबजट की घोषणा की है. इस महाबजट की घोषणा जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किश‍िदा की कैबिनेट ने की.

मुख्य बिन्दु

  • जापान ने यह अरबों डॉलर का बजट ऐसे समय पर घोषित किया है जब चीन और उत्तर कोरिया के साथ जंग का खतरा मंडरा रहा है.
  • जापान सैन्‍य अड्डों, युद्धपोतों और अन्‍य जंगी जहाजों के लिए जमकर रक्षा खर्च करना शुरू किया है. इसके लिए सरकार बांड भी जारी करने जा रही है जो अपने आप में एक अप्रत्याशित कदम माना जा रहा है.
  • इस रक्षा बजट में तब बढ़ोत्‍तरी हुई है जब किशिदा सरकार ने अपने रक्षा खर्च को साल 2027 तक दोगुना करके 2 प्रतिशत तक पहुंचाने की विवादित योजना पेश की है.
  • जापानी अर्थव्‍यवस्‍था के लिए अच्‍छी बात यह है कि उसे रेकॉर्ड टैक्‍स राजस्‍व प्राप्‍त होने जा रहा है. इससे पता चलता है कि जापानी कंपनियों का लाभ बढ़ रहा है.
  • जापान दूसरे विश्‍वयुद्ध के समय से ही एक रक्षात्मक रवैया अपनाता रहा है लेकिन अब चीन के खतरे को देखते हुए लगातार अपनी रक्षा तैयारी को मजबूत कर रहा है.
  • जापान को डर है कि चीन ताइवान पर कब्‍जा करने के बाद उसे निशाना बना सकता है. यही वजह है कि जापान जवाबी हमला करने की ताकत हासिल करना चाहता है. पिछले दिनों उत्‍तर कोरिया ने जापान के पास मिसाइल दागकर अपने खतरनाक इरादे साफ कर दिए थे.