राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप: रेलवे की टीम पदक तालिका में शीर्ष पर

6ठा राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2022 प्रतियोगिता 19 से 26 दिसम्बर तक भोपाल में खेला गया था.

  • इस प्रतियोगिता में रेलवे की टीम पांच स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य के सहित 10 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रही. मध्य प्रदेश दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा.
  • चैम्पियनशिप में लवलीना बोरगोहेन और निकहत ज़रीन ने स्वर्ण पदक जीते. फाइनल में लवलीना ने सर्विसेज की अरुंधति चौधरी को और निकहत ने रेलवे की अनामिका को हराया.
  • हरियाणा की मनीषा और स्वीटी बूरा, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की साक्षी, मध्य प्रदेश की मंजू बम्बोरिया ने भी अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पदक विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए.