बद्रीनारायण को हिन्दी और अनुराधा रॉय को अंग्रेजी का साहित्य अकादमी पुरस्कार

साहित्य अकादमी ने वर्ष 2022 के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार एवं अनुवाद पुरस्कार की घोषणा हाल ही में की थी. इस वर्ष 23 भारतीय भाषाओं के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार घोषित किए गए हैं. ये पुरस्कार 11 मार्च 2023 को नई दिल्ली स्थित कमानी सभागार में वितरित किए जाएंगे.

मुख्य बिदु

  • हिंदी भाषा के कवि बद्रीनारायण को उनके कविता संग्रह “तुमड़ी के शब्द” के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
  • बिहार के रहने वाले बद्री नारायण को हिंदी कविता में विशिष्ट योगदान के लिए ‘भारत भूषण पुरस्कार’, ‘शमशेर सम्मान’, ‘स्पंदन सम्मान’ और ‘केदार सम्मान’ से सम्मानित किया जा चुका है.
  • उन्होंने ‘दि मेकिंग ऑफ दलित पब्लिक इन नॉर्थ इंडिया : उत्तर प्रदेश, 1950-वर्तमान तक’, ‘फैसिनेटिंग हिन्दुत्व : सैफ्रान पॉलिटिक्स एंड दलित मोबिलाइजेशन’, ‘वुमेन हीरोज़ और दलित एसर्शन इन नॉर्थ इंडिया’ पुस्तकें भी लिखी हैं.
  • अंग्रेजी भाषा लिए अनुराधा रॉय के उपन्यास ‘ऑल द लाइब्स वी नेवर लिव्ड’ को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है.
  • इसके अलावा पंजाबी के लिए सुखजीत (मैं अयंघोष नहीं, कहानी-संग्रह) और उर्दू के लिए अनीस अशफ़ाक (ख़्वाब सराब, उपन्यास) पुरस्कृत किए गए हैं.