80वां: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स: ‘नाटु नाटु’ को सर्वश्रेष्‍ठ मौलिक गीत का पुरस्कार

80वें गोल्‍डन ग्‍लोब पुरस्‍कार (80th Golden Globe Awards) 2023 की घोषणा हाल ही में की गई थी. पुरस्कार समारोह अमेरिका के कैलिफोर्निया (लॉस एंजिलिस) में आयोजित किया गया था.

तेलुगू फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ को सर्वश्रेष्‍ठ मौलिक गीत का पुरस्‍कार

  • इस समारोह में भारतीय तेलुगू फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ को सर्वश्रेष्‍ठ मौलिक गीत (बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग) के लिए प्रतिष्ठित गोल्‍डन ग्‍लोब पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया.
  • फिल्‍म निर्देशक एसएस राजामौली की इस फिल्‍म के गीत का संगीत निर्देशन एमएम कीरावानी ने किया है. गाने के गायक हैं-काला भैरवा और राहुल सिपलीगुंज.
  • गोल्डन ग्लोब जीत चुका ये गाना प्रतिष्ठित एकेडमी अवॉर्ड के लिए ‘ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटेगरी में भी मुकाबले में है.

80वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 2023 के मुख्य विजेताओं की सूची

  1. बेस्ट फिल्म  (ड्रामा)  — द फैबेलमैन्स
  2. बेस्ट फिल्म  (म्यूजिकल/कॉमेडी) — द बैनशीस ऑफ इनिशेरिन
  3. बेस्ट एक्टर (ड्रामा)   —  ऑस्टिन बटलर (Elvis फिल्म के लिए)
  4. बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा)   —  केट ब्लेन्चेट (Tar फिल्म के लिए)
  5. बेस्ट डायरेक्टर  —    स्टीवन स्पीलबर्ग (The Fabelmans फिल्म के लिए)
  6. सर्वश्रेष्‍ठ मौलिक गीत  —   भारतीय तेलुगू फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ को

गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार: एक दृष्टि

गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार प्रत्येक वर्ष हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (HFPA) द्वारा मनोरंजन जगत में विशेष उपलब्धियों के लिए देशी-विदेशी कलाकारों, फिल्मों को दिया जाता है. पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जनवरी 1944 में लॉस एंजिल्स (USA) में दिया गया था. एआर रहमान (2009/स्लमडॉग मिलियनेयर), गोल्डन ग्लोब पुरस्कार (Best Score category) प्राप्त करने वाले पहले भारतीय थे.