भारत में निर्मित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘भारओएस’ (BharOS) का सफल परीक्षण 25 जनवरी को किया गया था. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ ‘भारओएस’ का सफल परीक्षण किया गया था.
भारत में बना मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम आईआईटी-मद्रास द्वारा विकसित किया गया है. श्री प्रधान ने कहा कि देश के गरीब लोग एक मजबूत, स्वदेशी, भरोसेमंद और आत्मनिर्भर डिजिटल बुनियादी ढांचे के मुख्य लाभार्थी होंगे.
‘भारओएस’ ऑपरेटिंग सिस्टम का विकास डेटा की गोपनीयता के लिए किया गया है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2023-01-27 10:47:542023-01-31 11:24:04भारत में निर्मित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘भारओएस’ का सफल परीक्षण