भारतीय मूल के दो लोगों को अमेरिका में अहम जिम्मेदारी दी गई

भारतीय मूल के दो अमेरिकियों अरुणा मिलर और विवेक मुलक को अमेरिका में अहम जिम्मेदारी दी गई है. अरुणा मिलर और विवेक मुलक ने क्रमशः अमेरिकी राज्यों मैरीलैंड और मिसौरी के उपराज्यपाल और कोषाध्यक्ष (वित्त मंत्री) के रूप में शपथ ली है.

मुख्य बिन्दु

  • भारत में पैदा हुईं अरुणा मिलर ने अमेरिका के मैरीलैंड राज्य की पहली इंडियन अमेरिकन लेफ्टिनेंट गवर्नर बनी हैं. अरुणा मिलर ने भगवत गीता पर हाथ रखकर शपथ ली और पद संभाला.
  • 58 साल की अरुणा का जन्म भारत के हैदराबाद में हुआ था. अरुणा मैरीलैंड राज्य की 10वीं लेफ्टिनेंट गवर्नर हैं.
  • अमेरिका में भारतीय मूल के 45 वर्षीय विवेक मुलक यूएस के मिसौरी राज्य में पहले गैर अमेरिकी कोषाध्यक्ष (वित्त मंत्री) बन गए हैं. विवेक मूल रूप से हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले हैं.