राष्ट्रपति भवन के उद्यान उत्सव 2023 की शुरुआत

राष्ट्रपति भवन के उद्यान उत्सव 2023 की शुरुआत 29 जनवरी को हुई थी. इसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया था. इस बार यह उद्यान लगभग दो महीने के लिए खुला रहेगा.

इस उद्यान में ट्यूलिप के फूलों की समय-समय पर खिलने वाली 12 अनूठी प्रजातियों के साथ कई अन्य आकर्षण भी यहां देखे जा सकेंगे.

स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी का अमृत उत्सव के अंतर्गत राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के इस उद्यान को अमृत उद्यान का नाम दिया है.