विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक दावोस में आयोजित की गई

विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक (WEF Annual Meeting)  2023 स्विटजरलैंड के दावोस में 16 से 20 जनवरी तक आयोजित की गई थी. इस वर्ष मंच की बैठक का विषय था ‘बटे विश्व में सहयोग’.

मुख्य बिन्दु

  • इस बैठक में विशेषज्ञ, शिक्षाविद्, निवेशकर्ता, राजनीतिक और व्‍यवसायिक नेता विश्व की जटिल समस्याओं के समाधान के लिए विचार-विमर्श किए.
  • बैठक में रूस यूक्रेन संकट, वैश्विक मुद्रा स्‍फीति, जलवायु परिवर्तन और इन सभी समस्याओं के नवाचार समाधान के लिए मुख्य रूप से विचार-विमर्श किया गया.
  • विश्व आर्थिक मंच में फाइनेंशियल टाइम्स के मुख्य अर्थशास्त्री मार्टिन वुल्फ ने भारत की विकास संभावना पर कहा है कि भारत अगले दस-बीस वर्षों में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था वाला देश होगा.
  • श्री वुल्फ ने कहा कि व्यापार और अन्य क्षेत्रों में भारत के विकास के बारे में अनुमान ना लगा सकने वाले लोग तब इसे याद करेंगे.