खजुराहो में जी20 के संस्कृति कार्य दल की पहली बैठक

मध्य प्रदेश के खजुराहो में जी20 के संस्कृति कार्य दल (CWG) की पहली बैठक 22-25 फ़रवरी तक आयोजित की गई थी. यह बैठक पुरातात्विक वैभव की पुनर्स्थापना पर केन्द्रित था. बैठक में, दो अहम सत्रों में सदस्य देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर चर्चा हुई.

मुख्य बिन्दु

  • इस बैठक में जी-20 देशों के प्रतिनिधियों के लिए खजुराहो नृत्य महोत्सव सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था.
  • प्रतिनिधियों को पश्चिमी समूह के मंदिरों का भी भ्रमण कराया गया. ये मंदिर यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में शामिल हैं.
  • बाद में प्रतिनिधि खजुराहो के मंदिर देखे और हुनर हाट और खजुराहो नृत्य उत्सव जैसे आयोजनों में शामिल हुए.