बेंगलुरु में 14वां एयरो इंडिया शो आयोजित किया गया

14वां एयरो इंडिया शो (14th Aero India Show) 2023 का आयोजन 13 से 17 फ़रवरी तक बेंगलुरु में किया गया था. इस शो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इस आयोजन का विषय ‘द रनवे टू ए बिलियन ऑपर्च्युनिटीज’ था.

मुख्य बिन्दु

  • इस प्रदर्शनी में विभिन्न देशों ने अपने उपकरण तथा साजो सामान का प्रदर्शन किया. रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की गोल मेज बैठक, मंथन स्टार्ट अप इवेंट, बंधन समारोह भी आयोजित हुए.
  • इस विशाल कार्यक्रम में 98 देशों ने हिस्सा लिया. देश और विदेश से 73 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, 32 देशों के रक्षा मंत्रियों और 29 राष्ट्रों के वायु सेवा प्रमुखों ने अपने भारतीय समकक्षों के साथ बैठकें कीं और अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया.
  • एयरो इंडिया शो के दौरान भारत ने 115 स्वदेशी कंपनियों की भागेदारी में देश में ही निर्मित 227 उत्पादों को प्रदर्शित किया. भारत का हल्का युद्धक विमान तेजस मार्क-वन इस कार्यक्रम के दौरान आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहा.
  • एयर शो में 23 फ्लाइट कोम्‍बेट एयर क्राफ्ट, एडवांस लाइट हैलीकॉप्‍टर ध्रुव, लाइट कोम्‍बेट हैलीकॉप्‍टर प्रचंड, एसटीटी 40 ट्रैनर एयरक्राफ्ट, किरण और सारंग एरोबेटिक टीम, एमआई-17 हैलीकॉप्‍टर रॉफेल, हॉक मिग जगुआर और सुकोई 30 एमकेआई उडान भरे.
  • एयर इंडिया ने अमेरिकी कंपनी बोइंग और फ़्रांस की कंपनी एयरबस के साथ समझौता किया है. एयरबस से 250 और बोइंग से 220 विमानों की आपूर्ति होगी. 70 अरब डॉलर (5.80 लाख करोड रुपये) की डील, इसी साल शुरू होगी डिलीविरी.
  • आयोजन के दौरान 75 हजार करोड रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए.