जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ की भारत यात्रा

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ 25-26 फ़रवरी को भारत की यात्रा पर थे. उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी और कारोबारियों का एक उच्चस्तरीय शिष्टमण्डल भी था.

मुख्य बिन्दु

  • यह चांसलर के तौर पर श्री शोल्ज़ की पहली भारत यात्रा थी. वर्ष 2011 से द्विवार्षिक अंतर सरकारी विचार विमर्श व्यवस्था होने के बाद किसी जर्मन चांसलर की यह पहली भारत यात्रा थी.
  • चांसलर शोल्ज़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर वार्ता बैठक की. दोनों नेता दोनों देशों की प्रमुख व्यावसायिक हस्तियों और कम्पनियों के मुख्य कार्यकारी आधिकारियों के साथ भी संवाद किए.
  • वार्ता के बाद प्रेस वक्तव्य में प्रधानमंत्री ने कहा कि यूक्रेन में संघर्ष की स्थिति उत्पन्न होने समय से ही भारत इस विवाद को बातचीत और कूटनीति से सुलझाने पर बल देता रहा है.
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार के लिए जी-4 समूह में मिलकर काम किया है.