श्रीलंका में, भारत सरकार के सहयोग से जाफना सांस्‍कृतिक केन्‍द्र का निर्माण

श्रीलंका में, भारत सरकार के आर्थिक सहयोग से निर्मित जाफना सांस्‍कृतिक केन्‍द्र का उद्घाटन 11 फ़रवरी को किया गया. इस अवसर पर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे तथा सूचना और प्रसारण राज्‍य मंत्री डॉ. एल मुरुगन उपस्थित थे.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वर्ष 2015 में जाफना सांस्‍कृतिक केन्‍द्र की आधारशिला रखी थी. श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने जाफना सांस्कृतिक केन्द्र को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और भारत सरकार की ओर से उपहार बताया है.

उन्होंने आर्थिक संकट के दौरान श्रीलंका की मदद के लिए भी भारत सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है. डॉ. मुरुगन ने कहा कि दोनों देशों के बीच साझेदारी प्रधानमंत्री मोदी की पड़ोसी प्रथम नीति के अनुरुप हैं.