डेली कर्रेंट अफेयर्स
भारत ने LVM3-M3 रॉकेट द्वारा वन वेब इंडिया-टू मिशन के 36 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 26 मार्च को एक साथ 36 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया था. यह प्रक्षेपण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा से LVM3-M3 रॉकेट (प्रक्षेपण यान) से किया गया था.
मुख्य बिन्दु
- LVM3-M3, इसरो द्वारा विकसित एक अत्याधुनिक रॉकेट है. 43.5 मीटर लंबा LVM3 इसरो का सबसे भारी भरकम प्रक्षेपण यान है जो अब तक पांच सफल उड़ानें पूरी कर चुका है जिसमें चंद्रयान-2 मिशन भी शामिल है.
- इस रॉकेट के माध्यम से ब्रिटेन की एक कंपनी के 36 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया. जिन उपग्रहों को लेकर LVM3 ने उड़ान भरी उनका कुल वजन 5 हजार 805 टन है. इस मिशन को LVM3-M3/वनवेब इंडिया-2 नाम दिया गया था.
- दरअसल ब्रिटेन की वनवेब ग्रुप कंपनी ने इसरो की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड से 72 उपग्रह लॉन्च करने का करार किया था. इसमें अक्टूबर 2022 में 23 उपग्रह इसरो पहले ही ल़ॉन्च कर चुका है.
- वनवेब उपग्रहों का उद्देश्य दुनियाभर में ब्रॉडबैंड सम्पर्क प्रदान करना है. ये प्रक्षेपण अगर कामयाब रहती है तो वनवेब इंडिया-2 स्पेस में 600 से ज्यादा लोअर अर्थ ऑर्बिट सेटेलाइट्स के कान्स्टलेशन को पूरा कर लेगी. साथ ही इससे दुनिया के हर हिस्से में स्पेस आधार ब्रॉडबैंड इंटरनेट योजना में मदद मिलेगी.
वर्ष 2023 का एबेल पुरस्कार लुइस कैफरेली को देने की घोषणा
वर्ष 2023 का एबेल पुरस्कार (Abel Prize) अर्जेंटीना-अमेरिकी गणितज्ञ लुइस कैफरेली को देने की घोषणा हाल ही में की गयी है. इन्हें यह सम्मान गणित के कई क्षेत्रों में, जिसमें आंशिक अंतर समीकरण, विविधताओं की गणना और मुक्त सीमा समस्याएं शामिल हैं.
एबेल पुरस्कार (Abel Prize): एक दृष्टि
- एबेल पुरस्कार प्रत्येक वर्ष गणित के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियों के लिए नॉर्वे के राजा द्वारा प्रदान किया जाता है. यह गणित का नोबेल पुरस्कार से भी जाना जाता है.
- यह पुरस्कार नार्वेजियन अकादमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स (Norwegian Academy of Science and Letters) द्वारा ओस्लो में प्रदान किया जाता है.
- इस पुरस्कार की स्थापना के लिए नील्स हेनरिक एबेल मेमोरियल फंड की स्थापना 1 जनवरी, 2002 को नॉर्वे में की गई थी.
- इस पुरस्कार के तहत 60 लाख नार्वेजियन क्रोनर (6 Million Norwegian Kroner) अर्थात 7 लाख 76 हजार अमेरिकी डॉलर के समतुल्य पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है.
प्रथम एबेल पुरस्कार
पहला एबेल पुरस्कार वर्ष 2003 में फ्रांस के गणितज्ञ जीन-पियर सेर को दिया गया था.
एबेल पुरस्कार से सम्मानित भारतीय
श्रीनिवास एसआर वर्धन एक मात्र भारतीय गणितज्ञ हैं जिन्हें वर्ष 2007 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
भारतीय वायु सेना ने ब्रिटेन के वैडिंगटन में कोबरा वारियर वायु अभ्यास में भाग लिया
अभ्यास कोबरा वॉरियर (Exercise Cobra Warrior) 2023 का आयोजन 06 से 24 मार्च तक ब्रिटेन में रॉयल एयर फोर्स के वैडिंगटन एयर फोर्स बेस में किया गया था. इस अभ्यास में 145 वायु सैनिकों वाली भारतीय वायु सेना की एक टुकड़ी ने हिस्सा लिया था.
इस अभ्यास में फिनलैंड, स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका, अमरीका और सिंगापुर की वायु सेनाएं भी रॉयल एयर फोर्स तथा भारतीय वायु सेना के साथ हिस्सा लिया था.
मुख्य बिन्दु
- भारतीय वायु सेना इस वर्ष पांच मिराज 2000 लड़ाकू विमानों, दो सी-17 ग्लोबमास्टर III और एक आईएल-78 मिड एयर रिफ्यूलर विमान के साथ इस अभ्यास में भाग लिया.
- कोबरा वारियर एक्सरसाइज एक बहुपक्षीय वायु सैन्य अभ्यास है, जिसका आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है. इसका उद्देश्य भिन्न-भिन्न लड़ाकू विमानों की विविध गतिविधियों में शामिल होना और अलग-अलग वायु सेनाओं की सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों से सीखना है.
विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप: भारत पदक तालिका में पहले स्थान पर
13वें महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Women World Boxing Championship) 2023 का आयोजन 15 से 26 मार्च तक भारत की मेजबानी में दिल्ली में किया गया था. इस प्रतियोगिता का आयोजन अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) द्वारा किया जाता है. इस वर्ष भारत को चार स्वर्ण पदक मिले और पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा.
मुख्य बिन्दु
- लवलीना बोरगोहेन ने 70-75 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन एन पार्कर को मात दी.
- निकहत जरीन ने 48-50 किग्रा भारवर्ग में वियतनाम की न्यूगेन थी ताम को फाइनल में पराजित कर स्वर्ण पदक जीता.
- भारतीय मुक्केबाज नीतू घंगघस ने मंगोलिया की लुतसाईखान अल्तानसेतसेग को हराकर न्यूनतम वजन वर्ग (48 किग्रा वर्ग में) का स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
- स्वीटी बूरा ने 81 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता. स्वीटी ने फाइनल में चीन की बॉक्सर को हराया.
- भारत ने इस प्रतियोगिता में 12 में से चार स्वर्ण पदक जीता. भारत इस प्रतियोगिता में पहले और चीन दूसरे स्थान पर रहा.
- छह बार की चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आर एल (2006), लेखा केसी (2006) और निकहत जरीन (2022) अन्य मुक्केबाज हैं जिन्होंने विश्व खिताब जीते हैं.
मुंबई इंडियंस ने पहली महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीता
महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) 2023 क्रिकेट के पहले सीजन का आयोजन 4 से 26 मार्च 2023 तक किया गया था. इस प्रतियोगिता का खिताब मुंबई इंडियंस ने जीत.
मुख्य बिन्दु
- 26 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए प्रतियोगिता के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से पराजित कर विजेता बना.
- मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरनप्रीत कौर ने जबकि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मेग लैनिंग ने किया था.
- मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 132 रन चाहिए थे और उसने 19 ओवर तीन गेंदों में 3 विकेट खोकर 134 रन बनाकर मैच अपने नाम किया.
27 मार्च: विश्व रंगमंच दिवस
प्रत्येक वर्ष 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिन दुनियाभर में थिएटर कला के महत्व के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. इस दिवस के दिन जाने-माने रंगकर्मी द्वारा रंगमंच और संस्कृति विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय रंगमंच संदेश व्यक्त किया जाता है.
विश्व रंगमंच दिवस को मनाने का प्रस्ताव ‘इंटरनेशनल थियेटर इंस्टीट्यूट’ (International Theatre Institute) द्वारा 1961 में किया गया था. पहला विश्व रंगमंच दिवस 1962 में मनाया गया था. पहला अन्तर्राष्ट्रीय रंगमंच संदेश फ्रांस की जीन काक्टे ने दिया था, जबकि वर्ष 2002 में यह संदेश भारत के प्रसिद्ध रंगकर्मी गिरीश कर्नाड द्वारा दिया गया था.
मार्च का अंतिम शनिवार: 17वां अर्थ ऑवर मनाया गया
प्रत्येक वर्ष मार्च के अंतिम शनिवार (last Saturday of March) को ‘अर्थ ऑवर’ (Earth Hour) मनाया जाता है. इस वर्ष 25 मार्च 2023 को पूरे विश्व में अर्थ ऑवर मनाया गया था. इसका उद्देश्य ऊर्जा की बचत कर धरती को सुरक्षित रखना है.
अर्थ आवर का यह 17वां संस्करण था. इस मौके पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों के लोग 8:30 बजे से 9:30 बजे तक अपने घरों की लाइटें बंद करके ऊर्जा की बचत करते हैं.
अर्थ ऑवर 2023 का मुख्य विषय (थीम) ‘Invest in our Planet’ था.
अर्थ ऑवर क्या है?
अर्थ ऑवर लोगों के लिए जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा जमीनी स्तर का आंदोलन है. इस अवसर पर विश्व भर में लोगों को एक घंटे के लिए गैर-आवश्यक उपकरणों की बिजली बंद करने का आवाहन किया जाता है.
अर्थ ऑवर को वर्ष 2007 में वर्ल्ड वाइड फण्ड फॉर नेचर द्वारा शुरू किया गया था. अर्थ ऑवर के द्वारा पर्यावरण सुरक्षा तथा जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने के प्रति प्रतिबद्धता प्रकट की जाती है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
मणिपुर के चार और थाना क्षेत्रों अफस्पा के दायरे से मुक्त
मणिपुर में, चार और थाना क्षेत्रों को सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) के अंतर्गत संकटग्रस्त क्षेत्र के दायरे से मुक्त कर दिया गया है. ये थाना क्षेत्र हैं- नामबोल, लीमाखोंग, मोईरंग और वांगोई. इसके साथ ही राज्य में संकटग्रस्त क्षेत्र के दायरे से बाहर किए गए थाना क्षेत्रों की संख्या बढकर 19 हो गई है.
पर्यावरण और जलवायु निरंतरता से संबद्ध कार्य समूह की दूसरी बैठक
पर्यावरण और जलवायु निरंतरता से संबद्ध कार्य समूह की दूसरी बैठक 27-29 मार्च तक गांधीनगर के महात्मा मंदिर में हो रही है. इस आयोजन में 30 से अधिक देशों और कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. बैठक तीन प्राथमिकता वाले क्षेत्रों- जैव विविधता और भूमि क्षरण, चक्रीय अर्थव्यवस्था में संसाधन दक्षता को प्रोत्साहित करने और सतत तथा जलवायु-अनुकूल समुद्री अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगी.
भारत की जी-20 अध्यक्षता में व्यापार और निवेश कार्य समूह की पहली बैठक
भारत की जी-20 अध्यक्षता में व्यापार और निवेश कार्य समूह की पहली बैठक 28-30 मार्च तक मुंबई में हो रही है. बैठक के दौरान जी-20 सदस्य देशों के एक सौ से अधिक प्रतिनिधि, आमंत्रित देश और अंतर्राष्ट्रीय संगठन वैश्विक व्यापार तथा निवेश बढाने पर विचार-विमर्श करेंगे.
जी20 विज्ञान सम्मेलन का पहला आयोजन नैनीताल में
जी20 विज्ञान सम्मेलन का पहला आयोजन 28-30 मार्च तक से नैनीताल जिले के रामनगर में हो रहा है. इसमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में 13 देशों के 70 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़े आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
मैड्रिड स्पेन मास्टर्स बैडमिंटन स्पर्धा शुरू
मैड्रिड स्पेन मास्टर्स बैडमिंटन स्पर्धा 28 मार्च से शुरू हो रही है. इस स्पर्धा का पांचवां संस्करण क्वालीफिकेशन मैच के साथ शुरू होगा. ओपनिंग मैच में ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और साइना नेहवाल भारत की चुनौती पेश करेंगी. किदांबी श्रीकांत पुरुष सिंगल्स में पांचवी वरीयता के खिलाड़ी हैं. ओपनिंग मैच में उनका सामना थाईलैंड के खिलाड़ी सिथ्थिकॉम थम्मासीन से होगा.