30 मार्च: को अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस

प्रत्येक वर्ष 30 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस (International Day of Zero Wastes) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाए जाने का उद्देश्य अधिक टिकाऊ और अपशिष्ट मुक्त दुनिया के निर्माण को बढ़ावा देना है.

मुख्य बिन्दु

  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 14 दिसंबर, 2022 को एक प्रस्ताव पारित कर, 30 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस के रूप में नामित किया था.
  • यह प्रस्ताव तुर्की और 105 अन्य देशों द्वारा सह-प्रायोजित था और कचरे से निपटने के प्रस्तावों की एक श्रृंखला का हिस्सा है.
  • इसका उद्देश्य शून्य-अपशिष्ट पहलों को बढ़ावा देकर सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा में सभी उद्देश्यों और लक्ष्यों को प्राप्त करना है.

अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस 2023 की थीम

2023 में शून्य अपशिष्ट के अंतर्राष्ट्रीय दिवस की थीम “Achieving sustainable and environmentally sound practices of minimizing and managing waste” है.