एशियाई कुश्‍ती चैम्पियनशीप 2023 कजाकिस्‍तान में आयोजित किया गया

19वां एशियाई कुश्‍ती चैम्पियनशीप (Asian Wrestling Championships) 2023 का आयोजन 9 से 14 अप्रैल तक कजाकिस्‍तान के अस्‍ताना में किया गया था.

मुख्य बिन्दु

  • इस प्रतियोगिता में 7 स्वर्ण 4 रजत 9 कांस्य सहित कुल 20 पदकों के साथ कजाखस्तान पहले स्थान पर रहा. जापान और ईरान ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया.
  • 1 स्वर्ण 3 रजत 10 कांस्य सहित कुल 14 पदकों के साथ भारत सातवें स्थान पर रहा. भारत के लिए एक मात्र स्वर्ण पदक अमन सहरावत ने जीता. सहरावत ने पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में किर्गिस्तान के अल्माज समनबेकोव को 9-4 से हराया.
  • भारत की अंतिम पंघाल ने 53 किलोग्राम वर्ग, रूपीन गहलावत ने 55 किलोग्राम वर्ग और निशा दहिया ने 68 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता.