फीफा विश्व रैंकिंग जारी: अर्जेंटीना शीर्ष स्थान पर

फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) ने 6 अप्रैल 2023 को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टीमों की नवीनतम रैंकिंग जारी की थी. इस रैंकिंग में अर्जेंटीना ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. इस रैंकिंग में शीर्ष पांच टीमें अर्जेंटीना, फ्रांस, ब्राजील, बेल्जियम और इंग्लैंड हैं.

मुख्य बिन्दु

  • विश्व चैंपियन अर्जेंटीना ने फीफा रैंकिंग में ब्राजील को पीछे छोडकर छह साल बाद फिर से नंबर वन बना है. फ्रांस दूसरे स्‍थान पर आ गया है.
  • पनामा और कुराकाओ के खिलाफ जीत ने अर्जेंटीना को ब्राजील से आगे निकलने में मदद की. ब्राजील को मोरक्को के खिलाफ 1-2 की हार का भारी नुकसान उठाना पड़ा और वह तीसरे स्थान पर खिसक गया.
  • इन तीनों के अलावा टॉप 10 में अन्य कोई बदलाव नहीं है. बेल्जियम चौथे, इंग्लैंड पांचवें, हॉलैंड छठे, क्रोएशिया सातवें, इटली आठवें, पुर्तगाल नौंवें और स्पेन दसवें स्थान पर है.