चेन्नई सुपर किंग्स 16वें आईपीएल क्रिकेट का विजेता बना

आईपीएल क्रिकेट के 16वें संस्करण (16th Indian Premier League) 2023 का विजेता चेन्नई सुपर किंग्स बना है. अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछली बार की विजेता गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर विजेता बना.

प्रतियोगिता के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब फाइनल मैच रिजर्व दिन के लिए टाला गया. गुजरात ने दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. अहमदाबाद में 28 मई को लगातार बारिश होने से आईपीएल का फाइनल नहीं हो पाया था. यह मैच 29 मई को खेला गया.

आईपीएल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये और फाइनल में हारने वाली टीम को 12.5 करोड़ रुपये दिए गए. डेवोन कॉनवे को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

अवॉर्डराशि
(रुपये)
विजेतापरफॉर्मेंस
पर्पल कैप10 लाखमोहम्मद शमी28 विकेट
ऑरेंज कैप10 लाखशुभमन गिल890 रन
मोस्ट वैलुएबल प्लेयर ऑफ द सीजन10 लाखशुभमन गिलसबसे ज्यादा फैंटेसी
प्वाइंट दिलाए
इमरजिंग प्लेयर ऑफ द सीजन10 लाखयशस्वी जायसवाल625 रन
फेयर प्ले अवॉर्ड—-दिल्ली कैपिटल्स—-
कैच ऑफ द सीजन10 लाखराशिद खानकाइल मेयर्स का
कैच लपका
फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच1 लाखडेवोन कॉनवेखिताबी मुकाबले में
47 रन बनाए