ढाका में छठा हिंद महासागर सम्मेलन आयोजित किया गया

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 12 मई को छठा हिंद महासागर सम्मेलन (6th Indian Ocean Conference) आयोजित किया गया था. सम्मेलन में भारत के प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने किया था.

मुख्य बिन्दु

  • सम्मेलन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र के देशों को उग्रवाद और कट्टरवाद के खतरों के प्रति सचेत रहना चाहिए.
  • उन्होंने कहा कि ऐसी ताकतें लोकतंत्र की उदारता का अनुचित लाभ उठाती हैं. जो देश अपने अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों या लंबे समय से चले आ रहे समझौतों की अवहेलना करते हैं, उससे विश्वास और आस्था को भारी नुकसान होता है.