गिरीशचंद्र मुर्मू को एक बार फिर WHO के बाह्य लेखा परीक्षक चुने गए

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) गिरीशचंद्र मुर्मू को एक बार फिर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का बाह्य लेखा परीक्षक चुना गया है. उनका चुनाव 2024 से 2027 के चार वर्ष के कार्यकाल के लिए किया गया है. वे 2019 से 2023 के कार्यकाल के लिए पहले से ही इस पद पर हैं.

  • जेनेवा में 29 मई को विश्व स्वास्थ्य संगठन की 76वीं आम बैठक में उनको दोबारा चुना गया है. पहले दौर के मतदान में उन्हें 114 के मुकाबले 156 मतों के बहुमत से चुना गया.
  • निर्वाचन के बाद विश्व स्वास्थ्य आम सभा को संबोधित करते हुए श्री मुर्मू ने बेहतर परिणाम के लिए प्रक्रिया में सुधार, पारदर्शिता और पेशेवर तरीके से काम-काज पर जोर दिया.